क्षेत्रीय
25-Apr-2024
...


मुरैना (ईएमएस)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में 8 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी ग्वालियर के कमान अधिकारी कर्नल आईएस लेहल एवं एडम ऑफिसर कर्नल लोकेश देवा के निर्देशन में चल रहे पृथ्वी दिवस पखवाड़े का समापन हुआ। यह पखवाड़ा 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 तक जारी रहा। इस पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें सर्वप्रथम एक जन जागरूक रैली, एक्सपर्ट लेक्चर, विषय से संबंधित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, सफाई अभियान, पोस्टर मेकिंग, वृक्षारोपण किया गया। 22 अप्रैल को इस पखवाड़े के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए पर्यावरण को बचाने पर जोर दिया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का अधिक उपयोग न करने, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं वृक्ष लगाने पर जोर दिया। डॉ. आरपी सिंह ने रिड्यूस, रीयूज,और रीसायकल अपनाकर हम अपनी पृथ्वी को भविष्य के लिए सुरक्षित रख पाएंगे और साथ ही साथ सस्टेनेबल प्रेक्टिस से मानव के एक मात्र आवास पृथ्वी को रहने लायक रख पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर राजवीर सिंह किरार ने किया। इस अवसर पर कुल 41 एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। ईएमएस/मुकेश शर्मा/ 25 अप्रैल 2024