खेल
26-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा है इंपैक्ट खिलाड़ी नियम पर फिर से विचार किया जाना चाहिये। अक्षर के अनुसार इससे ऑलराउंडर की भूमिका खतरे में पड़ रही है। वहीं इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस नीयम पर सवाल उठाये थे। अक्षर ने कहा, ‘एक ऑलराउंडर होने के नाते मेरा मानना है कि इससे हमारा भविष्य संकट में आ जाएगा क्योंकि हर टीम इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर ये तो एक विशेषज्ञ बल्लेबाज चाहती है या गेंदबाज। इस प्रकार ऑलराउंडर के लिए अवसर कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम के होने से हर टीम यह सोचकर उतरती है कि उसके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं। इससे कई बार संशय भी हो जाता है। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड को इसे लेकर फिर से विचार करना चाहिये। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के सलाहकार ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स ने भी कहा है कि इस नियम पर दोबारा विचार किया जाना चाहिये। उनके अनुसार इसकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का ‘पावर सर्ज’ होना चाहिये। इसमें बल्लेबाजी टीम को फील्डिंग पांबदियों के दो ओवर के चरण पर फैसले की अनुमति होती है। ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम पिछले सत्र में शामिल किया गया था और इस सत्र में इसपर कई खिलाड़ियों ने सवाल उठाये हैं। गिरजा/ईएमएस 26 अप्रैल 2024