खेल
06-May-2024
...


बेंगलुरु (ईएमएस)। आईपीएल के लीग मुकाबले अपने अंतिम चरण में पहुंच गये हैं। इस बार पांच बार की विजेता मुम्बई इंडियंस अंत तालिका में अंतिम स्थान पर होने के कारण जहां प्लेऑफ से बाहर हो गयी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरीबी) शुरुआती हार के बाद लगातार तीन जीत के साथ ही प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। आरसीबी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए हलकी सी संभावनाएं बनाये रखी हैं हालांकि अब भी आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद कठिन है, इसके लिए उसे अपने बचे हुए सभी मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतने के साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजरें रखनी होंगी। आरसीबी के फिलहाल 11 मैचों में आठ अंक हैं और उसका नेट-रनरेट अब भी माइनस (-0.049) में है। अगर आरसीबी अपने बाकी तीनों मैच जीत जाती है तो भी वह अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है। आरसीबी को अभी पंजाब किंग्स , दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबले खेलने हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को बाकी के अपनी तीनों मैच जीतने होंगे। साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जाइंट्स में से कोई एक टीम अपने बचे हुए सभी मैच हार जाये। हैदराबाद के 10 मैचों से 12 और लखनऊ के 11 मैचों से 12 अंक हैं। इसके अलावा आरसीबी को भी ये उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स एक और दिल्ली कैपिटल्स दो से अधिक मैच नहीं जीतें। सीएसके के 11 मैचों से 12 और दिल्ली के 11 मैचों से 10 अंक हैं. यदि ऐसा होता है पांच टीमें 14-14 अंकों की बराबरी पर आ जाएंगी, जिससे नेट-रनरेट अहम हो आ जाएगा। वैसे आरसीबी 12 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है।. यदि आरसीबी एक मैच हार जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली, चेन्नई, पंजाब, लखनऊ और हैदराबाद 12 से अधिक अंक न हासिल करें, तब जाकर नेट-रनरेट के जरिए प्लेऑफ के लिए फैसला होगा। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2024