खेल
26-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि अपने खेलने के दौरान श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसित मलिंगा का सामना करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी। रेना के अनुसार उन्होंने पहले किसी ऐसे गेंदबाज का सामना नहीं किया था जो छाती के नीचे से गेंद फेंकते हों। ऐसे में मलिंगा की गेंद समझना बेहद कठिन होता था। रैना ने कहा, उनकी यॉर्कर ऐसी होती थी कि या तो वो आपके पैर पर लगती थी या फिर स्टंप पर इसलिए उनका सामना करने में परेशानी आती थी। रैना ने ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर से मिली सलाह के बाद ही उन्हें मलिंगा का सामना करना आया। रैना ने कहा कि, सचिन ने हमें बताया था कि मलिंगा को कैसे खेलना है। उन्होंने हमें सलाह दी थी कि जब मलिंगा गेंदबाजी करने आए तो आप अंपायर की छाती को देखें, जिससे आपको उनके एक्शन को समझने में आसानी होगी। इसके बाद हम जब भी मलिंगा का सामना करने थे तो बिल्कुल ऐसा ही करते थे। वहीं रैना ने वर्तमान समय के क्रिकेटरों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल आने वाले समय में भारतीय टीम के कप्तान बना सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 26 अप्रैल 2024