राज्य
26-Apr-2024
...


ठाणे, (ईएमएस)। काम के सिलसिले में मुंबई समेत उपनगरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए लोकल ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. इसके चलते भीड़भाड़ वाली ट्रेनों से गिरकर यात्रियों की मौत की घटनाएं भी अक्सर सामने आती रहती हैं। खासकर ठाणे से सटे मुंब्रा-कलवा स्टेशनों के बीच इन हादसों की संख्या काफी बढ़ी है. इस बीच 25 साल के आईआईटी छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत होने की खबर सामने आई है. घटना गुरुवार 25 अप्रैल की सुबह की है जब एक आईआईटी छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृत युवक का नाम अवधेश राजेश दुबे है और वह डोंबिवली से ठाणे तक ट्रेन से यात्रा कर रहा था। अवधेश पटना के रहने वाले थे और डोंबिवली के ठाकुरवाड़ी इलाके में रहते थे। गुरुवार की सुबह अवधेश दिवा और ठाणे रेलवे खाड़ी के बीच ट्रेन से नीचे गिर गए। बाद में उनका शव मुंब्रा के पास एक खाड़ी में मिला। हालांकि अवधेश की मृत्यु कैसे हुई इसकी सटीक जानकारी ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस को समझ नहीं आ रही है. अवधेश के परिवार ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मौत की पूरी जांच कराने की मांग की है. बताया गया है कि अवधेश दुबे आईआईटी पटना से एडिशनल पीजी के साथ एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। घटना गुरुवार सुबह की है जब अवधेश किसी काम से सेंट्रल मुंबई के नायर हॉस्पिटल जा रहे थे। ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने कहा, गुरुवार को हमें एक ट्रेन यात्री का फोन आया कि खाड़ी के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया है। कॉल मिलते ही हमारी टीम मुंब्रा रेलवे ट्रैक के पास मौके पर पहुंची. इससे पहले नाले की कीचड़ से अवधेश का शव निकालने में करीब 15 मिनट लग गए। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ. दुर्घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश की जा रही है.