व्यापार
26-Apr-2024
...


- सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,600 पर मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 74,439 पर और एनएसई निफ्टी50 29 अंक बढ़कर 22,600 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रुप से लाभ में कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं एशियाई बाजार मिश्रित रहे, जापान का निक्की 225 0.32 प्रतिशत बढ़ा, जबकि व्यापक आधार वाला टॉपिक्स सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़ा, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को वै‎श्विक बाजार से मिले कमजोर रुझानों को नजरअंदाज कर दिया और शुरुआती गिरावट से स्मार्ट रिकवरी करते हुए 10 दिनों के हाई पर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 486.50 अंक की बढ़त के साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में भी 167.95 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,570.35 अंक पर बंद हुआ था। सतीश मोरे/26अप्रेल ---