व्यापार
26-Apr-2024
...


नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। देश के सराफा बाजारों में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले दिनों गिरावट के बाद अब दोबारा सोने-चांदी में उछाल आया है। शुक्रवार को शुरुआत से एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने की कीमत आज बढ़कर 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 180 रुपये की बढ़त के साथ 71,394 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। सोना बढ़त के साथ 71,212 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला है। 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 210 रुपये की तेजी के साथ 71,404 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 82,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 82,775 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी के साथ 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 84,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। शुक्रवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 5.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,348.00 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय तेजी के साथ 2,335.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। चांदी के वैश्विक भाव में शुक्रवार को तेजी आई है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.73 डॉलर की तेजी के साथ 27.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 27.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। सतीश मोरे/26अप्रेल ---