खेल
26-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत की लय बनाये रखने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल की थी, ऐसे में इस मैच के लिए उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा। इसके अलावा उसके कप्तान ऋषभ पंत भी अपने पुराने आक्रामक अंदाज में आ गये हैं। जिसका भी टीम को लाभ होगा। ऋषभ ने गुजरात के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अंतिम ओवर में 31 रन बना दिये थे। ऋषभ के अलावा अक्षर पटेल ने भी उस मैच में तेजी से अर्धशतक लगाया था। टीम की गेंदबाजी भी अब पहले से बेहतर हुई है। वहीं दूसरी ओर कप्तान हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस खराब दौर से गुजर रही है। टीम को अपने पिछले मैच में रॉजस्थान रॉयल्स से करारी हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसपर दबाव रहेगा। टीम की बल्लेबाज और गेंदबाजी बिखरी हुई है। कप्तान पंड्या भी अब तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी में विफल रहे हैं। उनके लिए राहत की एकमात्र बात ये रहेगी इस सत्र की शुरुआत में उनकी टीम ने दिल्ली को हराया था जिससे वह प्रेरित होकर उतरेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की तो कई में शर्मनाक हार भी झेली। पिछले चार मैचों में से तीन जीतकर वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई और मुंबई को हराने पर प्लेआफ का उसका दावा पक्का हो सकेगा। दूसरी ओर खराब शुरूआत के बाद मुंबई ने अगले चार में से तीन मैच जीते लेकिन पिछले मैच में उसे रॉयल्स से नौ विकेट से हार गई। अंकतालिका में आठवें स्थान पर चल रही मुंबई अब एक हार से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है। दिल्ली का सामना उसके लिए इसलिए भी कठिन हो गया है क्योंकि उसके कप्तान ऋषभ फॉर्म में आ गये हैं और हर मैच से बेहतर होते जा रहे हैं। इसके अलाव उनकी विकेटकीपिंग का स्तर भी अच्छा हुआ है। इसके अलावा युवा जैक फ्रेसर ने भी दिल्ली की ओर से शीर्षक्रम पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पृथ्वी करे इस मैच में और बेहतर करना होगा क्योंकि इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर उनका काम केवल बल्लेबाजी है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। ट्रिस्टन स्टब्स का प्रदर्शन भी अब तक अच्छा रहा है। गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर ने अच्छा प्रदर्शन किया है पर उसके तेज गेंदबाजों एनरिच नॉर्किया को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अब तक नॉर्किया ने 14 के आसपास के इकॉनॉमी रेट से रन दिये हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। मुम्बई की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है पर इनमें निरंतरता की कमी रही है। टिम डेविड, ईशान किशन और हार्दिक बड़ी पारियां नहीं खेल पाये हैं। गेंदबाजी में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ही प्रभावित किया है। बुमराह ने अब तक 13 विकेट लिये हैं और वह पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी ने 12 विकेट लिये हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है। मुम्बई को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड। दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप। गिरजा/ईएमएस 26 अप्रैल 2024