राज्य
27-Apr-2024


मुरादाबाद (ईएमएस)। मुरादाबाद के घरों में 20 दिन से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग इसकी शिकायत नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद से कर चुके हैं। इससे 15 हजार की आबादी प्रभावित हुई है, लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि लाल बिल्डिंग में पानी की टंकी लगी हुई है। यहां से घरों में पानी की आपूर्ति होती है। पंप में समस्या होने के कारण दूषित पानी नलों में आ रहा है। लोग नलों में आने वाले दूषित पानी का छानकर प्रयोग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि नलों में पानी के साथ बालू के कण अधिक आ रहे हैं। जिस वजह से नलों में कपड़ा बांधना पड़ रहा है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गंदे पानी की शिकायत करने पर कहा जाता है कि 10 दिन में निस्तारण हो जाएगा लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है। वहीं नगर निगम के सहायक अभियंता बीआर अशोक ने बताया कि कोठीवाल नगर में बोरिंग फेल हो गई है। इसके लिए दूसरी बोरिंग की जा चुकी है। उसमें बाकी के काम किए जा रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर इसे चालू कर दिया जाएगा। पवन सोनी/ईएमएस 27 अप्रैल 2024