क्षेत्रीय
27-Apr-2024
...


रतलाम (ईएमएस)। रतलाम शहर में एक बार फिर धर्म की गंगा वही उमेश मुनि जी महारासाहब केशव शिष्य प्रकाश मुनि जी महारासाहब के शिष्य जिनेंद्र मुनि जी महारासाहब के पावन सानिध्य में अरुण चौरडिया के सुपुत्र श्रेयांश चौरडिया दीक्षार्थी का वर्षीदान वरघोड़ा निकाला यह चल समारोह चोमू की पुल स्थित चौराहे से प्रारंभ हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ छोटू जी की बगीची पहुँचा। इस वर्षी दान के वरघोड़े में कई संख्या में समाज जन महिलाएं पुरुष सहित पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी प्रमोद गूगलीया उपस्थित थे इस चल समारोह का जगह-जगह समाज जनों द्वारा स्वागत हुआ एवं दिक्षार्थि का बहुमान माला पहनाकर शाल एवं श्रीफल से उनका बहुमान किया। बालिका मंडल एवं बहू मंडलों द्वारा जगह-जगह दीक्षार्थी के लिए जय जयकार के नारे लगाए व एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। वही युवा तरुणाई में जगह-जगह दीक्षार्थी सहित चल समारोह में चल रहे समाज जनों का स्वागत किया व सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल द्वारा मतदान करने की एवं मतदान के प्रति समाज जनो को जागरूक करने की शपथ ली। आपको बता दे कि श्रेयांश चौरडिया कल 28 अप्रैल रविवार को इस संसार से मोह माया त्याग कर उमेश मुनि जी के शिष्य प्रकाश मुनि जी महारासाहब के शिष्य जिनेंद्र मुनि जी महारासाहब के पावन सानिध्य में दीक्षा ग्रहण करेंगे। दीपक, 27 अप्रैल, 2024