राज्य
27-Apr-2024
...


:: शहडोल को 81 रनों से हराया :: भोपाल/इन्दौर (ईएमएस)। राहिला फ‍िरदौस (54) के अर्द्धशतक व प्रीति यादव (46 रन व 3 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत भोपाल संभाग ने इंटर डिविजनल सीनियर वुमंस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबले में शहडोल संभाग को 81 रनों से हराकर जे.एस. आनंद ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। भोपाल के एमपीसीए मैदान पर खेले गए सीमित ओवरों के इस मुकाबले में भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 194 रनों का स्कोर किया। राहिला फ‍िरदौस ने सर्वाध‍िक 54 रनों की पारी खेली, जबकि प्रीति यादव ने 46, सुदीति वरिष्ठ ने 28, निकिता सिंह ने 25 व पलक वरिष्ठ ने 17 रनों का योगदान दिया। शहडोल की पूनम सोनी, मंजू मरकाम, स्वाति वर्मन, श‍िवानी शुक्ला को 1-1 विकेट मिला। जवाब में शहडोल की टीम भोपाल के गेंदबाजी आक्रमण के सामने 44.3 ओवर में मात्र 113 रनों पर धराशाही हो गयी। शहडोल की रीना यादव ने सर्वाध‍िक 44 रनों का योगदान दिया। सुहानी शर्मा (13) व पूनम सोनी (10) व मुस्कान मिश्रा (12) के अलावा शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू न सके। प्रीति यादव व श्रेया दीक्ष‍ित ने 3-3 विकेट लिए। जबकि खुशी यादव व सुदीति वश‍िष्ठ को 1-1 सफलता मिली। भोपाल की राहिला फ‍िरदौस व प्रीति यादव को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। निकिता सिंह (भोपाल) व उजाला बंसल (शहडोल) को बेस्ट फ‍िल्डर ऑफ द मैच का ख‍िताब मिला। पुरस्कार वितरण संभागीय क्रिकेट एसो. चंबल के सचिव तस्ल‍िम खान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर एमपीसीए वुमेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य और मैच ऑर्ब्जवर बी.के. शर्मा भी उपस्थ‍ित थे। उमेश/पीएम/27 अप्रैल 2024