खेल
05-May-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। आईपीएल में लगभग हर मैदान की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। आईपीएल में गेंदबाजों को न पिच का साथ मिलता है और न ही नियम का। इसके बाद भी कई गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करते है। वहीं अगर उस गेंदबाज के फेवरेट मैदान पर मैच हो तब बल्लेबाजों की खटाई खड़ी हो जाती है। इस रिपोर्ट में आपको आज आईपीएल के उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम एक मैदान पर 50 से ज्यादा विकेट हैं। सुनील नरेन आईपीएल में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। उनकी टीम अपने घरेलू मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेलती है। इस मैदान पर 58 मैचों में नरेन ने 69 बल्लेबाजों को आउट किया है। वह आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड इसी सीजन सुनील नरेन ने तोड़ा है। संन्यास के समय मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज थे। वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 43 मैचों में मलिंगा ने 68 बार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं अमित मिश्रा आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है। वे दिल्ली से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसकारण अमित से अच्छा अरुण जेटली स्टेडियम को कौन समझ सकता है। 45 मैच में यहां उनके नाम 58 विकेट हैं। 17 रन देकर 5 विकेट अमित मिश्रा का यहां बेस्ट प्रदर्शन रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी जैसी छोटे स्टेडियम पर चहल के नाम आईपीएल में 50 से ज्यादा विकेट हैं। यह मैदान गेंदबाजों के लिए कब्रगाह से कम नहीं है। 42 मैच में चहल ने इस मैदान पर 52 शिकार किए हैं। उनकी इकोनॉमी भी 8 से कम की है। हालांकि 2022 से चहल इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वानखेड़े स्टेडियम ही आईपीएल का ऐसा मैदान है जहां दो गेंदबाज 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन बल्लेबाजों को आउट कर बुमराह ने इस ग्राउंड पर अपने 50 विकेट पूरे किए। 41 मैचों में उनेक नाम अब 51 विकेट हैं। आशीष/ईएमएस 05 मई 2024