खेल
05-May-2024
...


- टेस्ट क्रिकेट को सहवाग, अफरीदी, गेल, मैक्‍कुलम ने बनाया रोमांचक -मैक्‍कुलम ने सबसे तेज शतक जड़कर तोड़ा था रिचर्ड्स का रिकॉर्ड नई दिल्‍ली,(ईएमएस)। टेस्‍ट क्रिकेट को पेशेंस का खेल कहा जाता हो लेकिन वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्‍कुलम जैसे बल्लेबाजें को इसे रोमांचक बनाने श्रेय जाता है। इन्‍होंने बोरिंग कहे जाने वाले टेस्‍ट मैंचों में आतिशी बल्लेबाजी करके रोमांच बनाया और टेस्ट मैचों से दूरी बना रहे लाखों दर्शकों को स्‍टेडियम में वापस लाने का काम भी इन्हीं बल्लेबाजों ने किया है। चौकों-छक्‍कों से सजी इनकी पारियां क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंटरटेनमेंट का ‘फुल डोज’ साबित होती थीं। टेस्‍ट, वनडे और टी20, तीनों ही फॉर्मेट में इन महान बल्लेबाजों ने जबर्दस्‍त स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए और सामने वाली टीमे गेंदबाजों के लिए खौफ का पर्याय बने। इन चारों बैटरों में मैक्‍कुलम विकेटकीपर बेस्टमैन की हैसियत से मैच खेले। भले ही वीरेंद्र सहवाग, शाहिदी अफरीदी और क्रिस गेल की तरह लोकप्रियता उन्‍हें नहीं मिली लेकिन मैक्‍कुलम ने अपनी बल्लेबाजी और कप्‍तानी से न्‍यूजीलैंड के क्रिकेट को ऊंचाई पर पहुंचाया। बेज नाम से मशहूर मैक्‍कुलम ने टेस्‍ट में 64.60, वनडे में 96.37 और टी20 में 136.21 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। गेंदों के लिहाज से टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक मैक्‍कुलम के नाम पर ही है। क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में ज्‍यादातर बल्लेबाज के प्रदर्शन में गिरावट आने लगती है लेकिन मैक्‍कुलम आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे तेज रन बानो वाले बल्लेबाज बने। फरवरी 2016 में अपने आखिरी टेस्‍ट में उन्‍होंने महज 54 गेंदों पर 100 रन ठोके और 56 गेंदों पर शतक के वेस्‍टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (1985-86) और पाकिस्‍तान के मिस्‍बाह उल हक (2014-15) के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था। मैक्‍कुलम ने टेस्‍ट करियर का आखिरी मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्‍टचर्च में खेला था। हालांकि इस टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट की हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैक्‍कुलम ने सिर ऊंचा रखते हुए शान के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। मैक्‍कुलम तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट में सफल रहे। 101 टेस्‍ट में 38.64 के औसत से 6453 रन (12 शतक), 260 वनडे में 30.41 के औसत से 6083 रन (5 शतक) और 71 टी20 में 35.66 के औसत से 2140 रन (2 शतक) उनके नाम दर्ज हैं.। टेस्‍ट क्रिकेट में 107, वनडे में 200 और टी20 में 91 छक्‍के उन्‍होंने लगाए जो गेंजबाज के खिलाफ उनके बेखौफ रवैये को दर्शाते हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में तो छक्‍कों के मामले में इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स के बाद मैक्‍कुलम दूसरे नंबर पर हैं। मैक्‍कुलम 2008 से 2018 तक इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएम का न सिर्फ हिस्‍सा रहे बल्कि टी20 लीग का पहला शतक उनके ही नाम पर है। आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मैच में उन्‍होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों पर 10 चौकों और 13 छक्‍कों की मदद से नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी जो क्रिस गेल के 175 रन (आईपीएल 2013) के बाद आइईपीएल का दूसरा व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। टी20 इंटरनेशनल में भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बेस्ट स्‍कोर मैक्‍कुलम के ही नाम पर है। सिराज/ईएमएस 05 मई 2024