खेल
05-May-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने कहा है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या थके हुए और नराश नजर आये। टूर्नामेंट में उनके चेहरे पर उदासी का भाव दिखा। इसके साथ ही उन्हें इस सत्र में हूटिंग का भी सामना करना पड़ा जिससे भी उनका मनोबल गिरा है। फिंच के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का भी यही मानना है। फिंच के अनुसार कप्तान के दबाव में होने के कारण टीम भी संघर्ष करती दिखी। टीम को यहां अपने घरेलू मैदान पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। फिंच ने कहा, ‘ पंड्या इस सत्र में काफी निराश और थे हुए दिखे। ऐसा लग रहा था जैसे वह काफी दबाव में हों। साथ ही कहा कि मैंने भी इस प्रकार के हालातों का सामना किया है। इन हालातों में आप निजी तौर पर कुछ भी कोशिश करो पर लाभ नहीं होता। साथ कहा कि जब टीम अच्छा नहीं कर रही होती तो ऐसी स्थिति में रहना बहुत कठिन होता है क्योंकि आप पर टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी होती है। ’ वहीं स्मिथ ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने पंड्या की कप्तानी में काफी बदलाव किये और वह भ्रम में नजर आयी। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक मैच में स्वयं बेहतर प्रदर्शन नहीं रक पाने के कारण दबाव में दिखे। उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही। गेंदबजी भी वह अधिक नहीं कर पाये। युवा तिलक वर्मा और नमन धीर मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। धीर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि हार्दिक किसी भी नंबर पर आ रहे थे जबकि उन्हें पूरे सत्र में तिलक को तीसरे, सूर्यकुमार यादव को चौथे और स्वयं पांचवे नंबर पर उतरना चाहिये था। ’ वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वॉटसन ने भी कहा कि पंड्या ने कप्तान के तौर पर सही फैसले नहं लिये। केकेआर की जब आधी टीम 57 रन पर पेवेलियन लौट गयी थी तब भी मुम्बई ने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को नहीं उतारा जबकि तब उसके जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी करानी चाहिये थी। गिरजा/ईएमएस 05 मई 2024