खेल
05-May-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल 2024 के इस सत्र में अपनी सबसे तेज गेंदों के कारण आकर्षण का केन्द्र बने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव बचे हुए मैचों से बाहर हो गये हैं। मयंक अभी तक अपनी चोट से नहीं उबरें हैं। मयंक का बाहर होना उनकी टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए एक बड़ा झटका है। सुपर जॉयंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी कहा है कि अब मयंक इस सत्र में आगे नहीं खेल पायेंगे। मयंक पेट के निचले हिस्से की मांसेपेशी में चोट के कारण इस सत्र से बाहर हुए हैं। उन्होंने इस आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस सत्र में उन्होंने 4 मैच में 7 विकेट लिए। अपने पहले दोनो मैचों में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। . सुपर जॉयंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा ,‘हम उम्मीद करेंगे कि वह आगे प्लेऑफ में खेल पाये पर उन्हें ऐसा होता हुआ नहीं दिखता। ’ आईपीएल में रिकार्ड 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक तीसरे और चौथे मैचों में अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके थे। वहीं लैंगर ने कहा ,‘मयंक का स्कैन कराया गया है और उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, उसे बुमराह ने बताया कि चोटें तेज गेंदबाज के करियर का हिस्सा होती हैं।’ मयंक ने 30 मार्च को एलएसजी की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था। इसमें उन्होंने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। गिरजा/ईएमएस 05मई 2024