राज्य
15-May-2024
...


पटना (ईएमएस)। यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप फर्जी वीडियो बनाने के मामले में बरी हो गए हैं। पटना की सिविल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मनीष सहित दो लोगों को बरी किया है। फर्जी वीडियो को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने केस दर्ज किया था। हाल ही में कश्यप मनोज तिवारी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। दरअसल तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो कश्‍यप ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था। ये वीडियो बनाकर मनीष कानून के जाल में बुरी तरह फंस गए। वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसे भ्रामक बताते उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप बीते 25 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।