राष्ट्रीय
21-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। चुनाव के पांचवें चरण के बाद बीजेपी और एनडीए में बेचैनी साफ दिख रही है। इनका 400 पार का दावा हवा होता दिख रहा है। देश में जहां भी गया, जमीन पर बदलाव का मूड दिख रहा है। इस लंबे चुनाव से एक चीज निकलकर आ रही है, कि फिलहाल कोई लहर नहीं है। लोग बस बदलाव चाहते हैं। यह बात कांग्रेस के युवा चेहरे और पार्टी महासचिव सचिन पायलट ने कही। सचिन पायलट ने कहा कि 4 जून के नतीजे इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लिए अच्छा संदेश लाएंगे। सचिन कहते हैं कि इस बार चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा अगर कांग्रेस के घोषणापत्र की हुई, तब इसकी वजह है कि कांग्रेस ने जो भी कहा, उन वादों को पूरा किया। वह तंज भी सकते हैं कि अगर कांग्रेस के घोषणापत्र की चर्चा का कुछ श्रेय बीजेपी को भी जाता है। उन्होंने कहा कि देश में पांचवें चरण का मतदान हो गया है। बीजेपी और एनडीए एनडीए में बेचैनी और घबराहट दिख रही है। धीरे-धीरे बदलाव का मूड प्रकट हो रहा है। उत्तर भारत में यूनिफॉर्म चीज लगी कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां एंटी इनकंबेंसी बन चुकी है। बीजेपी अलग-अलग राज्यों में अधिकतम सीटों पर पहुंच चुकी है, अब उसका ढलान शुरू हो चुका है। यह एक लंबा इलेक्शन है, जिसमें एक चीज निकलकर आ रही है। कि इसबार कोई बड़ा मुद्दा प्रभावी नहीं है। बड़ी बात है कि लोग बदलाव चाहते हैं, नई सरकार चाहते हैं। जिन भी राज्यों में गया है, वहां इंडिया अलायंस के प्रत्याशी बढ़त बनाए मिले। बीजेपी की तरह 400 पार नहीं कहूंगा, लेकिन यह कहूंगा कि 4 जून को कांग्रेस व अलायंस के लिए बेहतर नतीजे आएंगे। चुनाव में इतने दल लड़ रहे हैं, लेकिन चर्चा केवल कांग्रेस के घोषणापत्र की हो रही है, इसका कुछ श्रेय हम बीजेपी को देना चाहते है। कांग्रेस पहली पार्टी है, जिसने एमएसपी पर कानून बनाने की बात कही। बीजेपी किसानों से वादे के बाद भी नहीं किया। हम लोगों ने स्टैंड लिया है कि एमएसपी पर कानून बनाएंगे। किसानों का कर्जा माफ होगा। हमने कहा कि अग्निवीर को रद्द कर पुरानी भर्ती योजना लागू होगी। हर गरीब हर परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। आशीष दुबे / 21 मई 2024