व्यापार
22-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतें गिरी हैं। कारोबार के दौरान चांदी के वायदा भाव शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद नीचे आये। आज सुबह सोने के वायदा भाव 73,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में गिरावट आई जबकि चांदी के वायदा भाव तेज शुरुआत बाद नीचे आये। सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुबह हल्की बढ़त के साथ हुई। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क जून अनुबंध आज 5 रुपये नीचे आकर 74,026 रुपये के भाव पर खुला। एक समय यह अनुबंध 127 रुपये की गिरावट के साथ 73,894 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,026 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 73,882 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 74,442 रुपये के भाव पर शीर्ष स्तर हासिल कर लिया। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई अनुबंध आज 121 रुपये नीचे आकर 94,604 रुपये पर खुला। एक समय यह अनुबंध 238 रुपये की गिरावट के साथ 94,487 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,868 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,453 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। गिरजा/ईएमएस 22 मई 2024