राज्य
25-May-2024
...


जबलपुर, (ईएमएस)। वन बंधु परिषद जबलपुर की युवा इकाई द्वारा आयोजित ६ दिवस का निशुल्क संस्कार शिक्षा शिविर के समापन कार्यक्रम में १०० से अधिक बच्चे और उनके परिजन सम्मिलित हुए। यहां शहरी ६ वर्ष से १४ वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क संस्कार शिक्षा शिविर कचनार क्लब, कचनार सिटी विजय नगर में आयोजित किया गया जिसमें संस्कृत और सनातन में विद्वान शिक्षक द्वारा अत्यंत सरल भाषा और खेल-खेल में किस प्रकार दैनिक जीवन में संस्कारों को अपनाना है उसका प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम मे वनबंधु परिषद जबलपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गणेश नारायण पुरोहित, अधिवक्ता डॉ हेमंत मोढ़, कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपाल असावा, सचिव श्री दीपक दत्त शर्मा और अन्य वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस संस्कार शिविर के समापन पर वनबंधु परिषद जबलपुर युवा इकाई के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सचिव सीए कमल वलेचा, संगठन मंत्री संदीप जैन, कोषाध्यक्ष सीए पंकज गुप्ता, और अन्य अधिकारी मनीष पासी, नीरज अग्रवाल, बृजेश उसरेठे, रविकांत जैन, विकास केसरवानी, शशांक अग्रवाल, अंकुर श्रीवास्तव, आदित्य आदि उपस्थित थे। सुनील // मोनिका // २५ मई २०२४ // ६.२०