खेल
11-Jun-2024
...


रात 8 बजे से होगा मुकाबला न्यूयॉर्क (ईएमएस)। भारतीय टीम बुधवार को यहां टी20 विश्वकप क्रिकेट में होने वाले अपने तीसरे मुकाबले में मेजबान अमेरिकी टीम के खिलाफ जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी। भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनो ही मैचों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में जिस प्रकार पाकिस्तान को हराया उससे उसके हौंसले बुलंद हैं। अब भारतीय टीम का लक्ष्य जीत की इस लय को बनाये रखना होगा। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पाक के खिलाफ 119 रनों के लक्ष्य का बचाव कर दिखाया है कि वह किसी भी प्रकार के बल्लेबाजी क्रम को ढ़हा सकते हैं। बल्लेबाजों का हालांकि इस मैच में देखकर खेलना होगा। पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाज असफल रहे थे। भारतीय टीम अब इस मैच में अमेरिकी टीम पर जीत दर्ज कर सुपर आठ में पहुंचना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर मेजबान अमेरिकी टीम टीम भले ही अनुभवहीन है पर उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उसने पाक को आसनी से हराया था। नासाउ काउंटी मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं रही है पर भारतीय बल्लेबाज पाक के खिलाफी की गलतियों से सबक लेना चाहेंगे। उस मैच में भारतीय टीम ने 30 रन के अंदर अपने अंतिम सात विकेट गंवा दिए थे। अमेरिका के खिलाफ कमजोर रवैया भारत को भारी पड़ सकता है क्योंकि यह टीम पहले पाकिस्तान को भी हरा चुकी है। अमेरिका की टीम में कप्तान मोनंक पटेल सहित भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भारत की तरफ से खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया था। इनमें सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और ये इस मैच में अपने को साबित करना चाहेंगे। पिच के व्यवहार ने भले ही टीमों के बीच अंतर को कम कर दिया है पर अमेरिका के लिए भारतीय टीम को हराना संभव नहीं होगा। अमेरिका की टीम दूसरी भारतीय टीम की तरह नजर आती है क्योंकि उसमें भारतीय मूल के आठ खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी मूल के दो तथा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी उसकी टीम का हिस्सा है। पाकिस्तान पर सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बावजूद अमेरिका के खिलाड़ियों की खास चर्चा नहीं है पर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उन्हें क्रिकेट जगत में पहचान दिला सकता है। ऐसे में मोनंक पटेल, हरमीत, नेत्रवलकर, जेसी सिंह और नोशतुश केंजीगे बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे। इनके सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हों तो मुकाबला आकर्षक होना तय है। कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना या बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करने का मौका हमेशा नहीं मिलता है और ऐसे में अमेरिकी खिलाड़ियों के लिए यह अपनी क्षमताओं को आंकने का अच्छा अवसर होगा। भारतीय टीम टॉस जीतने पर निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। अगर भारत पहले गेंदबाजी करती है तो फिर बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों के सामने अमेरिका के लिए 100 रन बनाना भी कठिन रहेगा। पिछले मैच में शिवम दुबे असफल रहे थे। ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को अवसर मिल सकता है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज अमेरिका : मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। गिरजा/ईएमएस 11 जून 2024