ज़रा हटके
16-Jun-2024
...


-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, लोग हुए हैरान नई दिल्ली (ईएमएस)। आजकल एक प्राचीन किले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 1 हजार साल पुराना नजर आ रहा है। इस किले में एक टॉयलेट देखने को मिल रहा है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट में ऐसा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक 1000 साल पुराना किला है। इस किले में पुराने समय का टॉयलेट भी बना है। वीडियो के साथ बताया गया कि किलों में जो टॉयलेट होते थे, वो दीवार से सटाकर बाहर की ओर बनाए जाते थे, जिससे गंदगी किले से बाहर, सीधे नीचे गिर जाती थी। कई बार ये गंदगी सीधे पानी के सोर्स में गिर जाती थी। कई बार गंदगी को उठाने के लिए लोग नियुक्त किए जाते थे। आप देख सकते हैं कि टॉयलेट तक जाने के लिए ऊपर की ओर सीढ़ियां बनी हुई हैं। पतले रास्ते से ऊपर की ओर जाने पर अंदर एक उठा हुआ प्लेटफॉर्म दिख रहा है, जिसमें खुला शाफ्ट बना है। ये नीचे तक खुला है। इसी पर बैठकर लोग मल त्याग सकते थे। ये बेहद छोटा सा कमरा है। इस टॉयलेट को देखकर बहुत से लोगों ने हैरानी जताई है। वीडियो वायरल हो रहा है, इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि कोई भी हत्यारा खुली जगह से ऊपर आकर राजा को मार सकता है। एक ने कहा कि फ्लश करने वाले टॉयलेट और सीवर सिस्टम का निर्माण सबसे अच्छा आविष्कार है। बता दें कि भारत के कई हिस्सों और ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग खुले में शौच करते हैं। बहुत से शहर, गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाया गया है पर ये कोशिशें अभी भी जारी हैं। सुदामा/ईएमएस 16 जून 2024