फ्लोरिडा (ईएमएस)। पाकिस्तान टीम के दो खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी२० विश्वकप क्रिकेट मैच में कैच लेने के प्रयास में आपस में ही टकरा गये। इस हादसे में राहत की बात ये रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। इसमें दोनो ही खिलाड़ियों की टक्कर को दिखाया गया है। . ये वाकया तब का है जब आयरलैंड के बल्लेबजा मार्क अडायर ने इमाद वसीम की गेंद पर शॉट लगाया। गेंद हवा में उछली तो शाहीन कैच के लिए भागे। वहीं एक अन्य उस्मान खान भी कैच के लिए दौड़े। इस दौरान ये दोनों गेंद के करीब पहुंच गये थे। शाहीन ने कैच तो पकड़ लिया पर वह इस दौरान उस्मान से टकरा गये। आयरलैंड की टीम इस मैच में नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई। इसके बाद पाक टीम ने ये लक्ष्य एक ओवर और एक गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में पाक बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गयी पर कप्तान बाबर आजम ने किसी प्रकार उसे संभाला और टीम को जीत दिलायी। गिरजा/ईएमएस 17जून 2024
processing please wait...