इन्दौर (ईएमएस) क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत लोक परिवहन, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसमें उनके फिटनेस, परमिट, बीमा व पीयूसी प्रमाण-पत्र चेक किए जा रहे हैं। चेकिंग के दौरान अमले द्वारा फिटनेस नहीं होने पर दो स्कूल वाहन, बिना परमिट एक मालवाहक वाहन, 10 यात्री वाहनों एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर अन्य स्कूली वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। साथ ही 20 से अधिक वाहनों से 50 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया। आरटीओ प्रदीप शर्मा के अनुसार बसों में ओवर लोडिंग, अधिक किराया वसूली को लेकर भी जांच की जा रही है। वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्कूल वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। बच्चों और पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। अभियान सतत् जारी रहेगा। आनन्द पुरोहित/ 28 जून 2024