व्यापार
10-Jul-2024
...


- सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 24,400 के पार मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिलेजुले संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी50 और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 80,280.22 पर और निफ्टी50 13 अंक गिरकर 24,420.30 पर आ गया। बीएसई पर मारुति और अदाणी पोर्ट्स शीर्ष लाभ वाले स्टॉक्स रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और एमएंडएम शीर्ष हानि वाले स्टॉक्स रहे। इसी तरह एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स और हिंडाल्को शीर्ष लाभ वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुए, जबकि इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक शीर्ष हानि वाले स्टॉक्स बने।वहीं भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन की सुस्ती के बाद मंगलवार को एक बार फिर से तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 391.26 अंक की बढ़त के साथ 80,351.64 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 112.65 अंक की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,433.20 अंक के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में गिरावट देखी गई क्योंकि निवेशक जापान के मुद्रास्फीति डेटा और चीन के सीपीआई आंकड़ों पर नजर रख रहे थे। जापान का निक्केई 0.12 फीसदी उछला और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.22 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 में 0.49 फीसदी की गिरावट देखी गई। अमेरिका में बाजार में मिली-जुली स्थिति देखी गई। एसएंडपी 500 ने 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक और रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की, जबकि टेक स्टॉक्स से प्रेरित नेस्डेक नेस्डेक में 0.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। सतीश मोरे/10जुलाई ---