व्यापार
10-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन मुनाफावसूली के कारण बाजार नीचे आया। आज कारोबार के दौरान धातु, वाहन और आईटी शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई मानक सूचकांक सेंसेक्स 129.72 अंक ऊपर आकर 80,481.36 के नए शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद टूट गया और अंत में 426.87 अंक करीब 0.53 फीसदी नीचे आकर 79,924.77 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड 24,461.05 पर पहुंचने के बाद 291.4 अंक तकरीबन 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24,141.80 पर खिसक गया। अंत में यह 108.75 अंक या 0.45 फीसदी नीचे आकर 24,324.45 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 10 शेयर लाभ के साथ ही बंद हुए। एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल को सबसे अधिक लाभ हुआ। वहीं सन फार्मा, एचयूएल, टाइटन एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़े। दूसरी ओर सेंसेक्स के 20 शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये हैं। इसमें एमएंडएम, टाटा स्टील, सीसीएस, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयर रहे हे। इसके अलावा, जेएसडब्लयू स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीसआई बैंक, एलएंडटी, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, आईटीसी, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर नीचे आये। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। निफ्टी50 और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इस प्रकार बीएसई सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 80,280.22 पर और निफ्टी50 13 अंक गिरकर 24,420.30 पर आ गया। बीएसई पर मारुति और अदाणी पोर्ट्स शीर्ष लाभ वाले स्टॉक्स रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और एमएंडएम शीर्ष हानि वाले स्टॉक्स रहे। वहीं दूनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग नीचे आये जबकि सियोल और टोक्यो के शेयर बढ़े हैं। यूरोपीय बाजारों में बढ़त रही। वहीं अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। गिरजा/ईएमएस 10 जुलाई 2024