राज्य
19-Jul-2024


औरंगाबाद (ईएमएस)। औरंगाबाद में मुहर्रम जुलूस में सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। सूचना मिलते ही औरंगाबाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की। जिसके बाद वायरल वीडियो को अफवाह करार दिया है। यह मामला नबीनगर थाना क्षेत्र के परसिया गांव का है। पुलिस उपाधिक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी ने बताया कि वीडियो नबीनगर का नहीं बल्कि अन्य जगह का है। वीडियो के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जनता से अनुरोध है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी गलत पोस्ट ना डालें। अगर कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो पुलिस प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसा कोई करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को तुरंत दें। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की हैं। पवन सोनी/ईएमएस 19 जुलाई 2024