राज्य
01-Jul-2025


शोकाकुल परिवार के प्रति कंपनी ने व्यक्त की संवेदनाएं भोपाल (ईएमएस)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल शहर वृत्त के उत्तर संभाग अंतर्गत छः वर्षीय कुमारी आयशा के साथ घटित हुई दुर्भाग्यपूर्ण विद्युत दुर्घटना के लिए मृतक बिटिया के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इसके साथ ही कंपनी द्वारा शोकाकुल परिवार को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की कार्यवाही भी संपादित की जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने विद्युत दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आमजन और उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क और सजग रहें साथ ही मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बारिश के दौरान विद्युत सुरक्षा और सावधानियों हेतु जन जागरूकता के लिए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से संदेश प्रसारित करते रहें। कंपनी ने निर्देशित किया है कि भोपाल शहर वृत्त अंतर्गत उत्तर शहर संभाग सहित सभी अन्य संभागों में वितरण ट्रांसफार्मरों, बिजली लाइनों, खम्भों एवं अन्य उपकरणों के रखरखाव के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि लाइनों में कट न हो और करंट लीकेज की संभावना न रहे। गौरतलब है कि भोपाल शहर में गत 30 जून 2025 समय लगभग दोपहर 2:13 बजे “निवासी गली नं. 1, उमर शॉदी हॉल के पास एल. टी. पोल में करंट फैलने से लगभग 6 वर्ष की आयशा नामक बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण घातक विद्युतीय दुर्घटना में जान चली गई। इस संबंध मेंघातक विद्युत दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होते ही सहायक प्रबंधक, बस स्टेण्ड जोन, भोपाल द्वारा कंपनी की एफ.ओ.सी. टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विद्युत दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आस-पास उपलब्ध व्यक्तियों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली गई। जांच में पाया कि पोल क्रमांक 61/09, निवासी- गली नं. 1, उमर शॉदी हॉल के पास एल. टी. पोल पर करंट आ गया था, जिससे 6 वर्ष की बच्ची कुमारी आयशा विद्युत सप्लाई के सम्पर्क में आ गयी, जिससे घातक विद्युत दुर्घटना घटित हुई है। घटना स्थल पर एफ.ओ.सी. स्टाफ के द्वारा एल. टी. पोल की जांच की गई तो पोल पर करंट आ रहा था। तत्पश्चात् स्टाफ द्वारा पोल के निकट की दीवार पर सीढ़ी लगाकर एल. टी. पोल बॉक्स को चेक किया गया जिसमें एक पीली कलर की सर्विस लाईन के फेस वाली लाल रंग की तार अवैध रूप से काट कर बिजली चोरी करने के लिये डग्गे ( अवैध तार) डालने के लिये जगह बनायी गयी थी, जोकि क्लेम्प से टच हो रही थी, जिससे पोल में करंट आ गया था। कंपनी ने कहा है कि यह क्षेत्र विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ पर बहुत सारे डग्गे ( अवैध तार ) डाले जाते है एवं इसी पोल क्र. - 61/09 पर पूर्व में भी डग्गे (अवैध तार) के माध्यम से बिजली चोरी के विद्युत अधिनियम 135 के तहत आधा दर्जन से अधिक बिजली चोरी के प्रकरण बनाए गये थे, बावजूद इसके इस पोल पर डग्गे ( अवैध तार) डलना बंद नहीं हुआ। कंपनी ने लोगों को आगाह किया है कि वे विद्युत चोरी का ऐसा प्रयास न करें कि इससे किसी की जान चली जाए। यहां पर लगातार पोल बॉक्स पर अवैध रूप से तार जोड़े जाने के कारण सर्विस लाईन में कट बनाया गया जो कि क्लेम्प के संपर्क में आने से एल. टी. पोल में करंट प्रवाहित हुआ एवं विद्युत घातक दुर्घटना में बच्ची की जान चली गई। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने करंट से होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में कहा है कि लोग जागरुक रहें, और बारिश के दौरान बिजली के पोल के नजदीक न जाएं, न ही उन्हें छुएं। बिजली के उपकरण, ट्रांसफार्मर अथवा पोल से सटाकर हाथ ठेले अथवा कोई सामान न रखें। अपने मवेशियों को को भी बिजली के स्टै वायर, पोल या फिर ट्रांसफार्मर के खंबों से न बांधे। किसी तरह की दुर्घटना अथवा परेशानी होने पर नजदीकी विद्युत वितरण केन्द्र अथवा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचित करें। धर्मेन्द्र, 01 जुलाई, 2025