नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में शाओमी 14 सीआईवीआई पंडा एडीशन को लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में रियर कैमरा में लेइका सुमिलक्स लेंस दिया गया है। इसमें प्रीमियम वीदन लेदर फिनिश के साथ स्पेशल डुअल-टोन डिजाइन दिया गया है। साथ ही यहां नेक्स्ट-जेन क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले भी दिया गया है। शाओमी 14 सीआईवीआई पंडा एडीशन की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। इसे सिंगल 12जीबी+512जीबी वेरिएंट में उतारा गया है। इस डिवाइस को ग्राहक फ्लिपकार्ट और शाओमी पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ईएमआई और नॉन-ईएमआई दोनों तरह के ट्रांजैक्शन पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। ग्राहकों को 9 महीने तक के लिए नो-कॉस्टईएमआई पेमेंट ऑप्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि, ये ऑप्शन चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। शाओमी 14 सीआईवीआई पंडा एडीशन में डुअल-टोन फिनिश है, जिसमें वीगन लेदर और मिरर ग्लास फिनिश है। ये पांडा डिज़ाइन थीम से इंस्पायर्ड है और एक्वा ब्लू, पांडा व्हाइट और हॉट पिंक कलर्स में आता है। सभी वेरिएंट में ब्लैक कलर का ग्लास है, जिसके चलते बैक पैनल पर प्रीमियम टू-कंट्रास्ट कलर मिलता है। ये फोन स्नैपड्रेगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के लैस है। ये सीआईवीआई लाइनअप के समान सिनेमैटिक विज़न डीएनए को फॉलो करता है, जिसमें शाओमी और लेइका द्वारा को-डेवलप्ड सुमीलक्स लेंस पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरे हैं। शाओमी 14सीआईवीआई पंडा एडीशन में 50 एमपीएफ/1.6 प्राइमरी कैमरा, 20 एमपीएफ/2.0 टेलीफोटो लेंस और 12एमपीएफ/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस है। ये डुअल-फ्रंट कैमरा वाले सबसे रेयर स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसमें 32एमपीएफ/2.0 प्राइमरी और 32एमपीएफ /2.4 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4के रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। इसकी बैटरी 4700 एमएएच की है और यहां 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।शाओमी 14 सीआईवीआई पंडा एडीशन के स्पेसिफिकेशन रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं। डिवाइस में 1.5के रेजोल्यूशन और 120एचझेड रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच क्वाड-कर्व्ड अमोलेड स्क्रीन है। सुदामा/ईएमएस 02 अगस्त 2024