राज्य
03-Aug-2024
...


अलीगढ़, (ईएमएस)। थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद में पेयजल समस्या से जूझ रहे क्षेत्रीय लोगों ने आज प्रदर्शन किया है। पेयजल समस्या के चलते सैकड़ो क्षेत्रीय लोग रोड पर जमा हो गये और रोड जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों के प्रदर्शन से घंटों तक यातायात भी बाधित रहा है। प्रदर्शन की सूचना पर कोल विधायक अनिल पाराशर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने कोल विधायक पर समस्या का समाधान न कराने का आरोप लगाते हुए उनका घेराव किया और जल्द ही समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में चार माह से पेज जल समस्या बनी हुई है और अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं। चार माह से पेयजल समस्या होने के चलते आज क्षेत्रीय लोगों ने रोड जमकर प्रदर्शन किया है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 03 जुलाई 2024