ट्रेंडिंग
07-May-2025
...


सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक कार्रवाई बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की दुर्गम पहाड़ियों में आज सुबह का सूरज नक्सलियों के लिए कहर बनकर उगा। कर्रेगुट्टा की पहाड़ी, जो अब तक नक्सलियों की मजबूत मांद मानी जाती थी, वहां सुरक्षाबलों ने ऐसा कहर बरपाया कि जंगल कांप उठा। तड़के शुरू हुए भीषण मुठभेड़ में अब तक 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 18 के शव बरामद किए जा चुके हैं। डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जांबाज़ों ने दुर्गम और जोखिम भरे इलाके में घुसकर नक्सलियों को उसी की भाषा में जवाब दिया। बस्तर के इस सबसे बड़े ऑपरेशन की निगरानी खुद एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन अभी भी जारी है और अनुमान जताया जा रहा है कि शाम तक यह कार्रवाई ऐतिहासिक मोड़ ले सकती है। नक्सलियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया जा चुका है, और जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ी, जो कभी आतंक का अड्डा मानी जाती थी, अब भारत की सुरक्षाबलों की ताकत और हिम्मत की मिसाल बन चुकी है। यह ऑपरेशन दिखाता है कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद से लड़ने के लिए सिर्फ तैयार ही नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई कर रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 मई 2025