ट्रेंडिंग
07-May-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर कई जरुरी कदम उठाए है। देश के अधिकांश बड़े एयरपोर्ट 10 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं, अब इन एयरपोर्ट से केवल सेना के विमान ही उड़ेंगे। खबर लिखे जाने तक 11 एयरपोर्ट बंद किए गए थे इसके बाद अन्य को भी बंद किए जाने की संभावना है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भुज, श्रीनगर, जामनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और धर्मशाला सहित 11 एयरपोर्ट बंद किए गए है। भारत पाक सीमा से करीब 250 किमी दूर चंडीगढ़ एयरपोर्ट में किसी भी यात्री को एयरपोर्ट जाने की इजाजत नहीं है। केवल एयरपोर्ट स्टाफ ही आईडी कार्ड दिखाकर एंट्री कर सकता है। पंजाब पुलिस ने पूरी तरह से एयरपोर्ट से 1 किलोमीटर दूर नाकेबंदी कर दी है। वहीं, एयरपोर्ट पर यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल की गई है। चंडीगढ़ से मुंबई यात्रा करने वाले एक यात्री ने बातचीत की और बताया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है, लेकिन एयरलाइंस ने दिल्ली से हमारी फ्लाइट मुंबई की करवा दी है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टैक्सी चालक भारी भरकम किराया वसूल कर रहे हैं। यात्रियों ने कहा कि इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और लगाम लगनी चाहिए। यात्रियों ने कहा कि हम पूरी तरह से देश हैं और सरकार के साथ खड़े हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते उत्तर भारत में अब तक हिमाचाल प्रदेश के धर्मशाला का गग्गर एयरपोर्ट, चंडीगढ़, अमृतसर, श्रीनगर और लेह एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ऐसे में हवाई सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों ने अपनी यात्रियों को एडवायजरी जारी की है। वीरेंद्र/ईएमएस/07मई 2025 -----------------------------------