क्षेत्रीय
11-Aug-2024


ठाणे, (ईएमएस)। ठाणे घोड़बंदर के कासरवडवली इलाके में मेट्रो लाइन पर बीम लगाने का काम किया जाएगा. इस काम के लिए यातायात पुलिस ने घोड़बंदर रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. यातायात पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त से 1 सितंबर की अवधि के दौरान रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक घोड़बंदर रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ दिया गया है। दरअसल घोड़बंदर मार्ग पर भारी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन रहता है। इस रूट पर मेट्रो 4 निर्माणाधीन है। इस काम की वजह से घोड़बंदर गायमुख घाट पर ट्रैफिक जाम हो रहा है. इस मेट्रो लाइन 4 के नागलाबंदर सिग्नल और इंडियन ऑयल पंप के बीच बीम लगाया जाएगा। इस कार्य के कारण किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने घोड़बंदर रोड पर यातायात परिवर्तन लागू किया है। इस कार्य के दौरान घोड़बंदर जाने वाले सभी भारी वाहनों को पिलर नंबर 85 के पास प्रवेश वर्जित रहेगा. ये वाहन ठाणे वजनकाटा से सेवा रस्ता होते हुए इंडियन ऑयल पंप के सामने मुख्य सड़क पर वांछित गंतव्य तक जाएंगे। यातायात विभाग की ओर से बताया गया है कि यातायात में ये बदलाव 11 अगस्त से 1 सितंबर तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक लागू रहेंगे. स्वेता/संतोष झा- १०.१५/११ अगस्त/२०२४/ईएमएस