- अपने पति से परेशान पत्नि ने अपनी दोस्त रेखा के प्रेमी संजय के साथ मिलकर करवाई हत्या । - पति को मरवाने के लिये पत्नि ने हत्यारे को 10 लाख रूपये का दिया था आफर । - हत्या करने वाले संजय पाठक के खाते से पैसे के ट्रांजेक्शन के प्रमाण मिले । - मृतक की पत्नि ने अपने पति के बाथरूम मे गिरने से हुई मौत की झूठी घटना पुलिस को बताई और 20 दिन तक किया पुलिस को गुमराह । - संजय पाठक ने हत्या के करीब एक माह पहले भी इच्छावर में किया था मृतक जार्ज कुरियन पर जानलेवा हमला । - मृतक की किरायेदार रेखा सूर्यवंशी को लेकर मृतक जार्ज कुरियन का संजय पाठक से था विवाद । - पैसे की चाह और अपने प्रेमी के अपमान का बदला लेने के लिये रेखा हत्या की सूत्रधार । - मृतक ने संजय पाठक की बेटी को उठाने की दी थी धमकी और रेखा से कई दिनो से बात नही करने दे रहा था । - हत्या के बाद आरोपीगणो ने हत्या के सभी सबूत मिटाने का किया प्रयास । - 18 अप्रैल 2025 की रात्रि को संजय पाठक ने की थी जार्ज कुरियन की हत्या । - मृतक जार्ज कुरियन की पीएम रिपोर्ट से हुई थी हत्या की पुष्टि । - आरोपीगणो को हत्या के घटना स्थल पर ले जाकर पुलिस ने किया सीन रीक्रिएट । भोपाल (ईएमएस)। शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियों की धरपकड कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त श्री डाक्टर संजय अग्रवाल एंव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एंव सहायक पुलिस आयुक्त श्री दीपक नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलानी द्वारा उनि संतोष रघुवंशी के नेत्रत्व मे कि कार्यवाही । घटनाक्रमः- दिनांक 08.05.25 की रात्रि को मर्ग जांच पर वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश से एक टीम का गठन किया गया टीम व्दारा मृतक की पत्नि उसकी सहेली रेखा सूर्यवंशी की काल डिटेल घटना के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर जांच प्रारंभ की और महज 24 घंटे में आरोपीगणो को अभिरक्षा मे लेकर अंधे कत्ल का पर्दा फास किया । आरोपीगणो ने हत्या के द सभी सबूत मिटाने का प्रयास किया था । पुलिस द्वारा कि गयी कार्यवाही और संदेह के विंदु – दिनांक 18.04.25 को मारूती अस्पताल से डाक्टर व्दारा फोन कर बताया कि पेशेंट जार्ज कुरियन की बाथरूम में फिसलने से ईलाज हेतु पत्नि बिट्टी कुरियन लेकर आई है जिसे चेक करने पर मृत पाया गया । सूचना पर मर्ग सदर कायम कर जांच में लिया जाकर मृतक का पीएम कराया गया । मर्ग जांच पर मृतक के परिजनो के कथन लिये गये । बाद पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर पीएम रिपोर्ट में डाक्टर व्दारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से दम घुटने से होना लेख की गई । जो मामला अज्ञात व्यक्ति व्दारा हत्या करने का होने से मर्ग सदर की जांच पर अपराध धारा 103(1)बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबंध्द किया गया । दौराने विवेचना मृतक के परिजनो से पूछताछ कर कथन लिये गये जिनके कथनो मे विभन्नता व संदेहास्पद होना पाया गया । जार्ज कुरियन के घऱ किराये से निवासरत रेखा सूर्यवंशी को जार्ज कुरियन प्रेमी संजय पाठक से बात नही करने देता था । जिससे रेखा सूर्यवंशी परेशान थी तथा पत्नि बिट्टी कुरियन को दो बार जार्ज कुरियन ने गला दबाने का प्रयास किया था जिससे बिटट्टी कुरियन भी परेशान रहती थी । जिससे परेशान होकर बिट्टी कुरियन व रेखा सूर्यवंशी ने एक अपने परिचित संजय पाठक को जार्ज कुरियन को जान से मारने की सुपारी 10 लाख रूपये मे दी थी । जिसमे 2 लाख 50 हजार रूपये संजय पाठक को दे दिये थे । बाकी पैसा काम होने के बाद का बताया था । दिनाँक 17 अप्रेल 2025 को बिट्टी कुरियन और रेखा ने रेखा के मोबाइल से फोन पर संजय पाठक से बात करके 18 अप्रेल को जार्ज कुरियन कि हत्या करने का षडयंत्र तैयार किया । और षडयंत्र के मुताबिक 18 अप्रेल को बिट्टी कुरियन और रेखा ने घर का मैन गेट खोलकर संजय पाठक को घर मे बुलाने तथा मैने जार्ज कुरियन कि आँख मे ड्राप डालकर लिटा देने का षडयंत्र तैयार किया इसी प्लानिंग के अनुसार 18 अप्रेल को रेखा संजय पाठक को घर के अंदर लेकर आयी बिट्टी कुरियन ने जार्ज कुरियन कि आँखो मे ड्राप डालकर लिटा दिया संजय पाठक को कमरे मे भेजकर बाहर से दरवाजा लगा दिया ।कमरे मे मारपीट की आवाज आयी और कुछ देर बाद आवाज आना वंद हो गयी फिर संजय पाठक ने गैट खटखटाया तो मैने गेट खोल दिया ।कमरे के फर्श पर जार्ज कुरियन का शव पडा हुआ था सिर से निकला हुआ खून फर्स पर बह रहा था । जिसे तखिया व चादर से साफ कर दिया था । बाद मृतक जार्ज कुरियन ,पत्नि बिट्टी कुरियन व रेखा सूर्यवंशी के मोबाईल नम्बरो की काल डिटेल प्राप्त की गई । घटना स्थल के आसपास के कैमरे चेक किये गये । काल डिटेल की लोकेशन के आधार पर पुनः पत्नि बिट्टी व रेखा सूर्यवंशी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिन्होने घटना अपने एक अन्य पुरूष साथी संजय पाठक निवासी सीहोर के साथ मिलकर मृतक जार्ज कुरियन की घर पर रात्रि में हत्या करना स्वीकार किया तथा मृत्यु उपरांत संभी सबूत रातभर में हटा दिये जाकर कमरे की सफाई कर दी गई थी । मृतक के संबंध मे किसी ज्योतिषी व्दारा बताया गया था कि मृत्यु होने के 5 घंटे बाद पुनः जीवित होगा इसी धारणा के आधार पर आरोपीगणो व्दारा मृतक को 05 घंटे घर पर ही रखा तथा 5 घंटे बाद अस्पताल मे डाक्टर को बताया जो डाक्टर व्दारा मृत घोषित कर दिया गया था । मृतक की किरायेदार रेखा सूर्यवंशी व्दारा एक माह पूर्व में भी मृतक पर जानलेवा हमला किया गया था । किन्तु मृतक जार्ज ईलाजरत होने से बच गया था । विशेष भूमिका- निरी.अनुराग लाल (थाना प्रभारी ) , उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी ) , सउनि सुषमा सिह (थाना बागसेवनिया),सउनि अजय बाजपेई,आर मोहर , आर. शिवा ,आर नरोत्तम मआर रेखा । जुनेद/ईएमएस/10/05/2025