राज्य
08-Sep-2024
...


- निमोनिया के इलाज के दौरान हुआ निधन इंदौर (ईएमएस)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता (57) का शनिवार को स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से निधन हो गया। प्रो. गुप्ता को सात दिन पहले निमोनिया के इलाज के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, अस्पताल की ओर से बताया गया कि उन्हें देर शाम कार्डियक अरेस्ट भी हुआ था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। प्रोफेसर गुप्ता देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेटा साइंस के विभागाध्यक्ष थे और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान छात्रों की समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हाल ही में उन्होंने इंदौर में आयोजित एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भी भाग लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। प्रोफेसर गुप्ता की अंतिम यात्रा रविवार, 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे उनके निवास पी-4, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय टीचर्स क्वार्टर, खंडवा रोड, इंदौर से रीजनल पार्क मुक्ति धाम के लिए रवाना होगी। उनके निधन से विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर है, और उनके योगदान को सभी याद कर रहे हैं। - डिस्चार्ज होने वाले थे, लेकिन अचानक हुई मौत प्रो. गुप्ता शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले थे और विश्वविद्यालय के गणेश उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने की योजना बना रहे थे। लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और शाम को उनका निधन हो गया। -एच1एन1 रिपोर्ट पर सवाल सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने कहा कि प्रोफेसर की स्वाइन फ्लू की अधिकारिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल को प्रो. गुप्ता के सैंपल सरकारी लैब में भेजने थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकारी लैब से आने वाली रिपोर्ट को ही मान्यता दी जाएगी।