मुम्बई (ईएमएस)। टाटा मोटर्स ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर रिकार्ड बनाने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर को टाटा कर्वी इलेक्ट्रिक कार उपहार में दी है। टाटा कर्वी एक नई और आधुनिक इलेक्ट्रिक कार है। इसे टाटा मोटर्स ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था। यह कार आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाली है। टाटा ईवी ने इस कार की विशेषता के बारे में अपनी एक पोस्ट में कहा, ओलंपिक में दोहरे पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट भारत की पहली एसयूवी को घर ले गईं। इस विश्व इवी दिवस पर मनु को कर्वी ईवी वितरित कर हमें खुशी हुई है। यह कार टाटा मोटर्स के पहले ईवी-ओनली स्टोर - टाटा.ईवी स्टोर से मनु को सौंपी गयी। इस अवसर पर उनके माता-पिता, राम किशन भाकर और सुमेधा भाकर, भी उपस्थित थे। मनु इस कार को लेकर पोज देती भी दिखीं। यह एसयूवी ग्रे रंग की है और इसकी खूबसूरती ने सभी का ध्यान खींच है। टाटा मोटर्स के अनुसार यह उपहार मनु भाकर की खेल उपलब्धियों का सम्मान है और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ते कदम को भी दिखाता है। गिरजा/ईएमएस 11 सितंबर 2024