ओहायो,(ईएमएस)। अमेरिका में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला सोसाइटी के बाहर बीच सड़क पर बिल्ली को मारकर खाती नजर आ रही है। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस उससे पूछ रही है कि तुमने बिल्ली को खाया? क्यों खाया? महिला नशे में नजर आ रही है। पुलिस आसपास के उसके पड़ोसियों से पूछताछ करती है और कहती है कि क्या आप लोगों ने देखा इसको? महिला हैती शरणार्थी बताई जा रही है। मीडिया खबरों से पता चला है कि इस इलाके में और भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग अपने पालतू जानवर को मारकर खा रहे हैं। इस वीडियो को एलन मस्क ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है। दावा किया जा रहा है कि ओहियो में अवैध हैतीयन शरणार्थी बिल्लियों और बत्तखों समेत अन्य पालतू जानवरों को मारकर खा रहे हैं। ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस ने इन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही एलन मस्क ने पोस्ट किया जाहिर है, लोगों की पालतू बिल्लियां खाई जा रही हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि लोगों के पालतू जानवरों को किडनैप कर उन्हें ऐसे लोगों ने खा लिया है। ओहायो में महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 साल की एलेक्सिस टेलिया फेरेल पर जानवरों को घायल करने और उनपर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि वह महिला नशे में घुत थी। उसने बिल्ली को खाने से पहले उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था। हालांकि पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला कि वह अवैध रूप से यहां रह रही है। एक और भी पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बत्तख के पैर को पकड़े सड़क से गुजर रहा है। सिराज/ईएमएस 12 सितंबर 2024