राज्य
13-Sep-2024
...


-क्षेत्र की उन्नति और विकास के लिए मांगा आशीर्वाद इन्दौर (ईएमएस) पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा ताई महाजन, सांसद शंकर लालवानी और राऊ विधायक मधु वर्मा ने राजेंद्र नगर क्षेत्र के महाराष्ट्रीयन परिवारों में ज्येष्ठा कनिष्ठा के रूप में प्रतिष्ठित देवी महालक्ष्मी के दर्शन किए। मराठी परिवारों के घरों में जा कर सुबह से देर रात तक दर्शन किए और देवी महालक्ष्मी से शहर की उन्नति और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। मराठी परिवारों ने भी अपने घर में सुमित्रा ताई, सांसद लालवानी और क्षेत्र के विधायक का स्वागत किया और महालक्ष्मी का नैवेद्य प्रसाद पुरण पोली, लड्डू प्रदान किए। दर्शन के दौरान पार्षद प्रशांत बडवे सहित अनेक स्थानीय सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।