क्षेत्रीय
13-Sep-2024
...


करनाल (ईएमएस)। हरियाणा के करनाल के एक गांव से 10वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नाबालिग कल सुबह स्कूल गई थी। वह घर नहीं लौटी। छात्रा की मां ने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताई है। मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कल वह किसी काम से पानीपत गई थी। गांव के स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी सुबह सामने वाले स्कूल में पढ़ने गई थी। जब वह वापस लौटी तो बेटी घर पर नहीं मिली। फिर उसने अपनी बेटी को हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। असंध थाना पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग की मां ने उसकी बेटी का किसी अज्ञात द्वारा अपहरण करने का शक जताया है। उसे डर है कि कहीं उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो। असंध थाना के एसएचओ ने कहा की महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही छात्रा का पता लगा लेंगे। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। पवन सोनी/ईएमएस 13 सितंबर 2024