वाराणसी (ईएमएस) । पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा 8 जनवरी, 2026 को पुलिस कार्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त पद पर पदोन्नत हुए डॉ. ईशान सोनी को अशोक स्तम्भ लगाकर सम्मानित करते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने पदोन्नत अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी, अनुशासन तथा निरंतर परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के साथ दायित्व एवं अपेक्षाएँ भी बढ़ जाती हैं और अधिकारी से और अधिक समर्पण, संवेदनशीलता तथा नेतृत्व क्षमता के साथ कार्य करने की आशा की जाती है। पुलिस आयुक्त ने अपेक्षा व्यक्त किया कि डॉ. ईशान सोनी अपने अनुभव, कार्यकुशलता एवं प्रशासनिक दक्षता का समुचित उपयोग करते हुए जनसुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे तथा पुलिस संगठन की गरिमा और कार्यक्षमता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। डॉ नरसिंह राम /08 जनवरी2026