खेल
14-Sep-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अब बांग्लादेश , न्यूजीलैंड , दक्षिण अफ्रीका , ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस प्रकार अगले पांच महीने उसे लगातार खेलना है। इस दौरान अनुभवी के साथ ही युवा क्रिकेटर भी टीम की ओर से अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। कार्यक्रम इस प्रकार है : 19 से शुरु होगी बांग्लादेश से सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहला टेस्ट 19 सितंबर तो दूसरा 27 सितंबर को शुरू होगा। इसके बाद तीन टी20 6, 9 और 12 तारीख को होंगे। टी20 मुकाबले शाम 7 बजे तो टेस्ट मुकाबले सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होंगे। 16 अक्तूबर से न्यूजीलैंड से मुकाबला भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। पहला टेस्ट 16 अक्तूबर को होगा जबकि दूसरा 24 से 28 अक्तूबर तक जबकि तीसरा 1 नवंबर से। इसके मैच सुबह साढ़े 9 शुरू होंगे। 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 4 टी20 मुकाबले खेलेगी। इसकी शुरूआत 8 नवंबर को होगी। मुकाबले रात साढ़े 8 बजे शुरू होंगे। वहीं टी20 मुकाबले 8, 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉडर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इसमें 5 टेस्ट मैच होंगे। पहला टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा। दूसरा 6 दिसंबर से, तीसरा 14 दिसंबर से, चौथा 26 दिसंबर से तो 5वां 3 जनवरी से होगा। नये साल में 22 जनवरी से इंग्लैंड से खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 टी20 और 3 टी20 खेलेगी। टी20 मुकाबले शाम 7 बजे तो वनडे मुकाबले दोपहर डेढ़ बजे शुरू होंगे। टी20 मुकाबले 22, 25, 28, 31 जनवरी और 2 फरवरी को होंगे जबकि एकदिवसीय मुकाबले 6, 9 और 12 फरवरी को होंगे। गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2024