500 राम नाम की रंगोली बनाकर, राम जी के चित्र समक्ष 500 दीपक जलाकर मनाया दीपोत्सव भोपाल (ईएमएस)। अयोध्या में 500 वर्ष बाद भगवान श्री राम के पुनः अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली दीपावली आई है, इस उपलक्ष्य में गुरुनानक मंडल ने ईदगाह हिल्स गुरुनानक टेकरी पर 500 राम नाम की रंगोली बनाकर 500 दीपक जलाए एवं आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा 500 साल बाद आई अयोध्या में पुनः त्रेतायुग वाली दीपावली। है ये हर सनातनी के लिए गर्व और गौरव विषय है कि हमारे रामलला पुनः मंदिर में विराजमान है, हमें ये दीपावली और ज्यादा धूमधाम से मनाना चाहिए। इस अवसर पर भगवानदास ढालिया, संदीप कल्याणे, अभिषेक तिवारी, महेश मालवीय, प्रभात मालवीय,पंकज मालवीय सहित युवा साथी उपस्थित थे।