अंतर्राष्ट्रीय
31-Oct-2024
...


-पति से किया वादा निभाया, नए रिश्ते से दोनों के बच्चे भी खुश वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका की 45 वर्षीय कर्स्टन क्लॉवसन की कहानी जीवन के कठिन दौर से उबरकर एक नई शुरुआत करने की प्रेरणा देती है। कर्स्टन ने अपने पति कोडी को दिसंबर 2020 में कैंसर की बीमारी के चलते खो दिया था। ल्यूकेमिया के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद कोडी ने अपने अंतिम दिनों में अपनी पत्नी कर्स्टन से कहा कि वह उनके बिना भी आगे बढ़े और यदि संभव हो तो फिर शादी कर ले। कर्स्टन के मुताबिक उनके पति कोडी ने उनसे वादा किया था कि वह उन्हें एक ऐसा परिवार देंगे जिसकी उन्हें जरुरत है। उनके अंतिम शब्दों ने कर्स्टन को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी लेकिन उस क्षण में उन्होंने यह कल्पना नहीं की थी कि आगे का सफर उन्हें किस ओर ले जाएगा। पति की मौत के बाद कर्स्टन का जीवन ठहर गया। अपने घर की दर्दनाक यादों से दूर रहने के लिए उन्होंने कुछ समय अपने माता-पिता के साथ गुजारा। कुछ महीनों बाद, एक विधवाओं के फेसबुक ग्रुप के जरिए से उन्हें सांत्वना मिली और उन्होंने वहां से जीवन को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना शुरू किया। उसी ग्रुप में उनकी दोस्ती ब्रिटनी नामक एक महिला से हुई, जो उस समय ऑनलाइन डेटिंग कर रही थी। इससे प्रेरित होकर कर्स्टन ने भी डेटिंग की दुनिया में कदम रखा। इस दौरान उन्हें अपने पहले पति को दिए वादे की याद आई, जिससे उन्होंने हिम्मत पाई और एक डेटिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल तैयार किया। कर्स्टन की मुलाकात जेसन नामक व्यक्ति से हुई जो उसी फेसबुक ग्रुप का सदस्य था और उसकी पहली पत्नी का भी कैंसर से निधन हुआ था। दोनों का साझा दर्द और अनुभव उन्हें एक-दूसरे के करीब ले आया। शुरुआत में कर्स्टन को यह महसूस होता था कि वह अपने पहले पति को धोखा दे रही हैं, लेकिन कोडी की बातों को याद कर उन्होंने इस अपराधबोध को पीछे छोड़ दिया। कोडी और जेसन की पत्नी वैलेरी का निधन करीब समान परिस्थितियों में हुआ था, जिससे दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव और गहरा हो गया। कुछ महीनों तक बातचीत करने के बाद कर्स्टन और जेसन ने पहली डेट पर जाने का फैसला लिया। एक थाई रेस्तरां में हुई मुलाकात ने उनके रिश्ते को मजबूती दी और दोनों ने महसूस किया कि वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। जल्द ही उन्होंने जनवरी 2022 में परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर ली। इस नए रिश्ते से दोनों के बच्चे भी काफी खुश थे। इस विवाह के कुछ ही महीनों बाद कर्स्टन गर्भवती हो गईं और दिसंबर 2022 में उन्होंने अपनी बेटी मैसी को जन्म दिया। इस नई खुशी के साथ कर्स्टन अपनी बेटी को अपने पहले पति कोडी की कब्र पर ले गईं मानो उनके अंतिम वादे को पूरा कर रही हों। कर्स्टन का कहना था कि कोडी ने जो वादा किया था, वह पूरा हो गया है और उनका परिवार सचमुच एक स्वर्ग से भेजा गया उपहार है। कर्स्टन और जेसन की कहानी हमें सिखाती है कि जीवन में आगे बढ़ना कितना अहम और जरुरी है। यह प्रेम और संबल की शक्ति को दर्शाता है जो किसी को भी कठिन दौर से उबरने में मदद कर सकती है। कर्स्टन का यह कदम जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच साहस और आशा का प्रतीक है, जो बताता है कि हर अंत के बाद एक नई शुरुआत होती है। सिराज/ईएमएस 31 अक्टूबर 2024