क्षेत्रीय
03-Nov-2024
...


- भगवान श्री सहस्रबाहु जन्मोत्व की पूर्व संध्या पर कोलार में होगी भव्य आतिशबाजी भोपाल (ईएमएस)। कलचुरि सेना मध्यप्रदेश द्वारा भगवान श्री सहस्रबाहु के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या दिनांक 07 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे श्री सहस्रबाहु ब्रिज, जेके अस्पताल गेट के सामने (एलएनसीटी विश्वविद्यालय), कोलार पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति संगठन इस वर्ष 5001 दीप प्रज्जवलित कर सहस्रबाहु ब्रिज को दीपो की रोशनी से रोशन करेगा इस अवसर पर भव्य दीप प्रजज्वलन के साथ भजन संध्या व प्रसादी वितरण होगी उसके बाद भव्य आतिशबाजी उत्सव होगा। कलचुरि सेना इस मौके पर युवाओँ को नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलायेगी। कलचुरि सेना के प्रवक्ता राजेश राय ने बताया कि युवाओँ को नशे से दूर रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढी इस धीमे जहर से दूर रह सके, नशा मनुष्य की सामाजिक निष्ठा एवं धार्मिक प्रवृत्ति को नष्ट करता है नशे को खुद की इच्छा शाक्ति और जागरुकता से कुछ हद तक कम किया जा सकता है इसलिए कलचुरि सेना इसे अभियान बनाकर आगे होने वाले समाजिक कार्यक्रमों नशे के विरुद्ध अभियान छेडेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथी पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, एलएनसीटी विश्वविद्यालय के चेयरमेन जय नारायण चौकसे, महापौर मालती राय, अभा हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ, अनुपम चौकसे महासचिव एमएल राय, कौशल राय अध्यक्ष कलचुरि सेना, प्रदेश प्रभारी श्रीमती कल्पना राय, एलएन मालवीय, राजाराम शिवहरे, वैभव वर्मा, सुदीप जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, रिषी राय, राकेश राय, राजन सर्वाइवार, सुधाकर राऊत, पवन चौकसे, संदीप शिवहरे, लक्ष्मी नारायण चौकसे, संतोष राय, वीरसिंह राय, ज्योति राय (संचालिका बेटी की रसोई) संगीता चौरागढ़े, हर्ष वर्मा, ओम गुरेले, दिनेश शिवहरे, सहित बडी संख्या में कलचुरि समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहेंगे।