अंतर्राष्ट्रीय
04-Nov-2024
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। जेफ बेजोस फिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। यह बदलाव अमेजन के शेयर में तेजी के कारण हुआ, जिससे बेजोस की कुल संपत्ति में रातों-रात बढ़ोतरी हुई। हाल ही में उन्होंने अमेजन के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा बेचा था, जिससे उनकी धन संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। रिपोर्टों के मुताबिक बेजोस ने हाल ही में 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा कीमत के अमेजन शेयर बेचे हैं। इस साल की कुल बिक्री अब 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुकी है। हालिया बिक्री में 16 मिलियन से ज्यादा शेयर शामिल थे, जिससे उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई। बेजोस ने अमेजन के शेयरों को करीब 200 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा, जो कि पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा है। यह कीमत एनएएसडीएक्यू पर 1997 में लिस्टिंग के बाद से अमेजन के स्टॉक के लिए सबसे ऊंची है। इससे पहले जुलाई में भी जब शेयरों की कीमतें इस स्तर पर थीं, तब बेजोस ने बड़ी संख्या में शेयर बेचे थे। इस तरह अमेजन के शेयरों की कीमत में उछाल ने बेजोस फिर से अरबपतियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सिराज/ईएमएस 04नवंबर24