नई दिल्ली,(ईएमएस)। 26 दिसंबर यानी गुरुवार को पौष कृष्ण एकादशी है, इसे सफला एकादशी भी कहते हैं। सफला एकादशी व्रत रखने से भक्तों को सफलता मिलती है। इस बार सफला एकादशी गुरुवार के दिन पड़ रही है, इस कारण भगवान विष्णु के साथ ही गुरु ग्रह की भी विशेष पूजा करनी चाहिए। एकादशी पर भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के भक्त व्रत रखते हैं। जो लोग भूखे नहीं रह पाते हैं, वे फलाहार करते हैं और दूध का सेवन करते हैं। व्रत करने वाले व्यक्ति को एकादशी की सुबह जल्द उठाना चाहिए और स्नान करने के बाद सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद घर के मंदिर में गणेश पूजन के बाद भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का अभिषेक करें। विष्णु-लक्ष्मी की पूजा के लिए दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरें और फिर भगवान का अभिषेक करें। दूध के बाद जल अर्पित करें। वस्त्र और हार-फूल से श्रृंगार करें। गुलाल, अबीर, कुमकुम, चंदन आदि पूजन सामग्री चढ़ाएं। तुलसी के साथ मिठाई का भोग लगाएं फिर आरती करें। एकादशी की सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को सूर्यास्त के बाद तुलसी की पूजा करें। इस व्रत को पूरा करने के बाद आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी। सिराज/ईएमएस 25दिसंबर24 -------------------------------