राष्ट्रीय
16-Jul-2025
...


कांगड़ा,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली दवाओं के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। मौके से भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया। एक पंजीकृत दवा कंपनी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके उत्पाद ‘कामराज कैप्सूल’की नकल कर संसारपुर टैरेस की एक निजी फैक्ट्री में अवैध निर्माण किया जा रहा है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि यह उत्पाद बिना अनुमति और कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी संजय शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम औषधि निरीक्षक, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और कंपनी प्रतिनिधियों के साथ फैक्ट्री परिसर में पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में नकली ‘कामराज कैप्सूल’और अन्य सामग्री बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि फैक्ट्री के पास केवल एलोपैथिक दवाओं का लाइसेंस है, लेकिन रात के समय चोरी-छिपे आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जा रहा था जो पूरी तरह गैरकानूनी है। डाडासीबा थाना के डीएसपी राज कुमार ने बताया कि कंपनी के ट्रेडमार्क की नकल, कॉपीराइट उल्लंघन और नकली दवा निर्माण के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। जब्त दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीरेंद्र/ईएमएस/16जुलाई2025 ----------------------------------