25-Dec-2024
...


:: उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार 20 राज्यों के 400 से ज्यादा पदाधिकारी इन्दौर आएंगे :: इन्दौर (ईएमएस)। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन इन्दौर में 28 और 29 दिसंबर को होने जा रहा है। देश के प्रमुख 20 से ज्यादा राज्यों से संघ के पदाधिकारी इन्दौर आगमन होगा। अध‍िवेशन की तैयारियों को लेकर रामचंद्र नगर स्थित कार्यालय पर स्थानीय पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 50 से ज्यादा स्थानीय सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए है। राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ने बताया की देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी का अधिवेशन 28 व 29 दिसंबर को इन्दौर में एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में होने जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कोटा व राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश बैरागी के निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए इन्दौर रामचंद्र नगर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने अलग-अलग मुद्दों पर विमर्श हुआ। उत्तर प्रदेश प्रयाग एवं आगामी दिनों में उज्जैन महाकाल सिंहस्थ में सेवा कार्यों के लिए शिविर लगाए जाएंगे। सामाजिक एकजुट, बच्चों और महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने, निराश्रितों के लिए रोजगार के अवसर आदि के साथ पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसमें सेवा कार्यों को देशभर में जारी रखने के लिए एक राय बनाई जाएगी। रामचंद्र नगर बैठक में अतिथि स्वागत, आवास भोजन, यातायात, दर्शन, मंच, देव दर्शन आदि दो दर्जन समितियां भी बनाई गई। इसमें प्रकाश वैष्णव, बंटी बैरागी, प्रशांत महंत, कृष्णा बैरागी, धीरज वैष्णव ,अनंत महंत आदि को दायित्व सौंपे गए। राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, पंजाब, चंडीगढ़ आदि अनेक राज्यों से पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य इन्दौर आएंगे। :: खजराना गणेश, बड़े गणपति और रणजीत हनुमान के दर्शन करेंगे :: राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि देशभर के आने वाले पदाधिकारी का मालवीय परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों को उज्जैन बाबा महाकाल, ओंकारेश्वर भगवान ममलेश्वर, भगवान परशुराम जनापाव जन्मस्थली के साथ ही इन्दौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, हंस दास मठ आदि प्रमुख स्थानों पर दर्शन एवं भ्रमण कराया जाएगा। सभी पदाधिकारियों की आवास भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क रखी गई है। उमेश/पीएम/25 दिसम्बर 2024