07-Jan-2025
...


:: वी.के. अग्रवाल ट्रॉफी के फाइनल राउंड के लिए टॉप 16 पेयर्स ने किया क्वालीफाई :: इन्दौर (ईएमएस)। 20वीं महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता यशवंत क्लब में आज मंगलवार से प्रारम्भ हुई। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी इनामी राशि वाली ब्रिज स्पर्धा है, इस स्पर्धा के जीतने वाली टीम को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी खेलने का मौका मिलता है। इन्दौर कॉन्ट्रेक्ट ब्रिज एसोसिएशन, यशवंत क्लब तथा होलकर ब्रिज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय ब्रिज महासंघ के तकनीकी मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा का शुभारंभ श्रीमती शशिकला अग्रवाल, श्रीमती प्रेम अग्रवाल व पंकज अग्रवाल के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर डॉ. विनोद नानेरिया, डॉ.अनिल विजयवर्गीय व जीतेश अग्रवाल मौजूद थे। स्पर्धा की शुरुआत वी.के. अग्रवाल ट्रॉफी के मुकाबलों के साथ हुई। जिसमें देशभर के 38 पेयर्स भाग ले रहे है। पहले दिन एलिमिनेशन राउंड के 3 मुकाबले हुए। जिसमें 16 पेयर्स फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। पहले तीन राउंड के बाद दिल्ली व कोलकाता की जोड़ी मोनिका जाजु व सुमित मुखर्जी 95 अंक प्राप्त कर टॉपर रहे और फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही मीनू दुग्गल व अनिंद्रा कुमार सरकार, प्रिया बालसुब्रमण्यम व सुभाष भवनानी, आशा शर्मा व अभिजीत चक्रवर्ती, बिंदिया कोहली व टीवी रामानी, उमा रेलान व सुनील भाटिया, कामना शर्मा व पीयूष कांति बारोई, किरण नादर व बी. सत्यनारायण वासंती शाह व भास्कर सरकार, डॉ. निकिता कमल व मनीष बहुगुणा, गोपीका टंडन व अरुण जैन, शैलजा ताहिलियान व प्रसून मुखोपाध्याय, पूजा बत्रा व शंभू नाथ घोष, रितु बागरिया व गिरीश बिजनौर, कविता अजमेरा व देबर्ता मजूमदार व उमा वी जलापथी व पी श्रीधर ने उम्दा खेल दिखाते हुए फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया । फाइनल राउंड बुधवार सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। इन्दौर से अंशुल अग्रवाल, नम्रता आचार, अदिति सहस्त्र मुद्दे वह हेमंत परकर विद्या पटेल पिंटू साहू पल्लवी मोदक व डॉ. अनिल ने भी उम्दा खेल दिखाया पर क़वालीफाई नही कर सके। इस ट्रॉफी के तहत कुल 3 लाख रुपए की इनामी राशि रखी गई है। साथ ही विजेता पेयर को वी.के. अग्रवाल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उमेश/पीएम/7 जनवरी 2025