07-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में सावन के दौरान आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के लिए आयोजन स्थल दूसरी बार बदला गया है। पहले कनबेरी, फिर इंदिरा स्टेडियम और अब कटघोरा क्षेत्र के छुरी में स्थित बंद पड़े वंदना पावर प्लांट परिसर को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। यह कार्यक्रम 12 से 18 जुलाई तक चलेगा। महाकाल भक्त मंडल द्वारा आयोजित इस कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचन करेंगे। पहले ग्राम खैरभवना कनबेरी मैदान को स्थल के रूप में चिन्हित किया गया था, लेकिन भीड़ और सुरक्षा की दृष्टि से उसे बदलकर इंदिरा स्टेडियम चुना गया। वहां भी जाम की आशंका के कारण आयोजन स्थल को शहर से बाहर छुरी में स्थानांतरित किया गया। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और प्रशासन की टीम ने आयोजन समिति के साथ स्थल का निरीक्षण किया। पंडाल, हेलीपेड और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होने पर वहां कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया। प्रशासन और पुलिस की टीम ने पहुंचकर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की। अब आयोजन समिति द्वारा पंडाल लगाने सहित अन्य तैयारियां शुरू की जाएंगी। * भीड़ बन जाती शहर के लिए चुनौती पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। सावन में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक होती है। ऐसे में वाहनों की पार्किंग और सड़क पर आवाजाही से शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। आम दिनों में भी शहर की सड़कों पर जाम रहता है। इसी कारण प्रशासन ने आयोजन स्थल को शहर के बाहरी क्षेत्र में रखने का निर्णय लिया है। 07 जुलाई / मित्तल