इन्दौर (ईएमएस) उप महानिरीक्षक पंजीयन यू.एस. वाजपेयी, बी.के. मोरे के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश पंजीयन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ की साधारण सभा व समारोह में समस्त क्षेत्रों के अधिकारियों कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर शैलेन्द्र सिंह दण्डोतिया को अध्यक्ष निर्वाचित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दण्डोतिया ने भावी कार्ययोजना घोषित करने के साथ संघ के विकेन्द्रीकरण करने हेतु इन्दौर, भोपाल, जबलपुर व ग्वालियर में चार परिक्षेत्रीय समितियों का गठन, सरलीकरण हेतु संघ की वेबसाइट व एप का प्रोटोटाइप जारी किया। समारोह में संघ के कोषाध्यक्ष प्रशान्त पाराशर ने मांगपत्र भी पारित किया गया जिसमें संपदा 2.0 में तकनीकी व विधिक परेशानियों को दूर करना, अधिकारियों पर हो रही विधि विरुद्ध एफ.आई.आर पर रोक हेतु शासन स्तर पर कार्यवाही, पंजीयन कार्यालय को न्यायालय घोषित करना व उप पंजीयक को राजपत्रित अधिकारी बनाये जाने की मांग की गई है। आनन्द पुरोहित/ 03 फरवरी 2025